Posted on 15 Sep, 2018 6:40 pm

 

तात्या टोपे नगर में 24 करोड़ 36 लाख की लागत से कैलाशनाथ काटजू हास्पिटल का नव-निर्माण होगा। जी प्लस 5 बिल्डिंग बनेगी। लगभग सवा एकड़ में हास्पिटल का निर्माण होगा। राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने आज भवन निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने मशीन की भी पूजा की।

श्री गुप्ता ने कहा कि समय-सीमा में भवन का निर्माण कार्य पूरा करें, जिससे मरीजों को इलाज के लिए हमीदिया या जे.पी. अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़े। उन्होंने गुणवत्ता युक्त कार्य करवाने के भी निर्देश दिये। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent