23 से 30 दिसम्बर के मध्य होगा ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन
Posted on 19 Dec, 2016 6:47 pm
भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 19, 2016, 17:11 IST | |
मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के अंतर्गत 23 दिसम्बर से 30 दिसम्बर के मध्य ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जाएगा । इन ग्राम सभाओं में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम को शौच से मुक्त करने, जन अभियान परिषद के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं को ग्राम को शौच से मुक्त करने के लिए योजना के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी । ग्राम सभा के आयोजन की सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल तथा संबंधित गांव के सहज दृश्य स्थान पर चस्पा करने निर्देश दिए गए हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश