ढाई करोड़ रूपये की लागत से बनेंगी केबीके बनखेड़ी में 2 रिसर्च लेब : मंत्री श्री पटेल
Posted on 11 May, 2022 7:10 pm
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया है कि जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिये नर्मदापुरम जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र गोविंद नगर बनखेड़ी में 2 करोड़ 38 लाख 44 हजार रूपये की लागत से 2 रिसर्च लेब निर्मित की जायेंगी।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया है कि केन्द्र सरकार द्वारा जैविक एवं प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। कृषि अनुसंधान एवं अधो-संरचना विकास निधि से जैविक रिसर्च लेब और जैविक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के निर्माण के लिये राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों और आरएडब्ल्यूई छात्रों के लिये जैविक रिसर्च लेब और केन्द्र का निर्माण एक करोड़ 86 लाख 48 हजार रूपये से किया जायेगा। केबीके बनखेड़ी में ही 51 लाख 96 हजार रूपये की लागत से जैविक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला निर्मित की जायेगी।
मंत्री श्री पटेल ने बताया है कि रिसर्च लेब के निर्माण कार्य की एजेंसी मण्डी बोर्ड रहेगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्माण शीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये हैं।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश