Posted on 21 Oct, 2023 12:06 pm

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए शनिवार से प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 21 अक्टूबर को 17 अभ्यर्थियों ने 20 नामांकन जमा किए हैं।

श्री राजन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 ग्वालियर, जिला ग्वालियर से 1, विधानसभा क्षेत्र बामोरी क्रमांक- 28 और विधानसभा क्षेत्र गुना (अजा) क्रमांक-29 जिला गुना से 1-1, विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर (अजा) क्रमांक-32 से 1, विधानसभा क्षेत्र खुरई क्रमांक-36 जिला सागर से 2, विधानसभा क्षेत्र सागर क्रमांक-41 जिला सागर से 1, विधानसभा क्षेत्र दमोह, क्रमांक-55 जिला दमोह से 1, विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट क्रमांक 61 जिला सतना से 3, विधानसभा क्षेत्र सिरमौर क्रमांक-68 जिला रीवा से 1, विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ (अजजा) क्रमांक-89 जिला उमरिया से 1, विधानसभा क्षेत्र लखनादौन (अजजा) क्रमांक 117 जिला सिवनी से 1, विधानसभा क्षेत्र विदिशा क्रमांक-144 और विधानसभा क्षेत्र बासौदा क्रमांक-145 से 1-1, विधानसभा क्षेत्र भोपाल मध्य क्रमांक-153 जिला भोपाल से 1, विधानसभा क्षेत्र महेश्वर (अजा) क्रमांक-183 जिला खरगोन से 1, विधानसभा क्षेत्र देपालपुर क्रमांक-203 और विधानसभा क्षेत्र सांवेर (अजा) क्रमांक 211 जिला इंदौर से 1-1 नामांकन प्राप्त हुआ है।

श्री राजन ने बताया कि 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent