Posted on 20 Nov, 2020 4:44 pm

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सागर संभाग के सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर तथा टीकमगढ़ जिले में 178 ग्रामीण नल-जल प्रदाय योजनाओं हेतु 167 करोड़ 36 लाख 83 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। विभाग के मैदानी अमले द्वारा जल जीवन मिशन के मापदण्डों के अनुसार प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है।

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश की समग्र ग्रामीण आबादी को घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति 2023 तक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इस दिशा में जल संरचनाओं की स्थापना एवं विस्तार के कार्य किए जा रहे हैं। इनमें सागर जिले की 88, दमोह 10, पन्ना 25, छतरपुर 21 तथा टीकमगढ़ की 34 जलसंरचनायें शामिल हैं। इन जिलों के विभिन्न ग्रामों में पूर्व से निर्मित पेयजल अधोसंरचनाओं को नये सिरे से तैयार कर रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत संचालित किया जा रहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent