Posted on 04 Jun, 2016 5:43 pm

संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के निर्देशों के पालन में किसानों को उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक/पौध संरक्षण औषधियां एवं बीज प्रदान करने की दृष्टि से 15 जुलाई तक गुणवत्ता नियंत्रण हेतु एक सघन अभियान चलाया जा रहा है। सघन अभियन में जिला स्तर पर दल गठित किया गया है । गठित दल उर्वरक, पौध संरक्षण एवं बीज फर्मो का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे तथा साप्ताहिक प्रतिवेदन उपसंचालक कृषि को प्रस्तुत करेंगे। गठित दल लक्ष्यानुसार उर्वरक बीज गुण नियंत्रण नमूनों की पूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent