Posted on 09 May, 2023 5:08 pm

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि श्योपुर जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के उद्देश्य से 143 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसमें से भारत सरकार द्वारा रिवेंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के प्रथम चरण में 117 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गए हैं। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्वयं के बजट से प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना के माध्यम से विद्युत अधोसंरचना कार्यों के लिए 26 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बताया है कि स्वीकृत राशि से कराये जाने वाले कार्यों में 132 के.व्ही. उपकेंद्र में अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, 70 किलोमीटर 132 के.व्ही. अति उच्च दाब लाइन का निर्माण, 6 नवीन 33/के.व्ही. उपकेंद्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 42 स्थानों पर कैपेसिटर बैंक स्थापना, उन्नीस 33/11 के.व्ही. उपकेंद्रों में क्षमता वृद्धि और अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापना, बीस 11 के.व्ही. फीडरों का विभक्तिकरण कार्य, 88 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 139 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य एवं 1006 किलोमीटर 33 तथा 11 के.व्ही. उच्च दाब फीडरों का निर्माण कार्य सम्मिलित हैं।

इससे श्‍योपुर जिले की लगभग 7 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी तथा आगामी 10 वर्षों की विद्युत मांग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश