Posted on 01 Apr, 2022 4:31 pm

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में "हाउसिंग फॉर ऑल" योजना में स्वीकृत बीएलसी घटक के आवासों के लिए तीसरी किश्त की राशि 14 करोड़ 48 लाख 90 हजार रूपये जारी कर दी गयी है। यह राशि उन 10 हजार 40 आवासों के लिए जारी की गयी है, जो 23 मार्च 2022 तक पूर्ण हो गये हैं। इन आवासों को कंपलीट स्तर की जियोटैगिंग के आधार पर राशि जारी की गयी। उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

अपर आयुक्त सह मिशन संचालक डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकाय छिंदवाड़ा में 590, हरदा में 3915, जबलपुर में 794, बुधनी में 403, मुरैना में 523, नसरूल्लागंज में 663, रेहटी में 151, सागर में 36 और सतना में 2965 आवासों के लिए तीसरी किश्त की राशि जारी की गयी है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश