Posted on 04 Jan, 2019 9:54 pm

 

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने आज अधिसूचना जारी कर कृषि उपज मंडी समिति होशंगाबाद, बाबई, खुरई, मालथौन, केवलारी, पलारी, मुंगावली, चंदेरी, निवाड़ी, पृथ्वीपुर, हरपालपुर तथा नौगाँव में गठित भारसाधक समिति को 6 जनवरी 2019 से समाप्त कर दिया है। इन मंडी समितियों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और संबंधित तहसीलदार को भारसाधक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

245 मंडियों में भारसाधक अधिकारी नियुक्त

इसी तरह प्रदेश की 245 कृषि उपज मंडियों में 7 जनवरी 2019 से भारसाधक अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और संबंधित तहसीलदार और नायब तहसीलदार को मंडी के वर्गीकरण के आधार पर भारसाधक अधिकारी घोषित किया गया है। इस संबंध में प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने आदेश जारी किये ।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​