Posted on 02 Nov, 2017 6:26 pm

 

राजस्व विभाग द्वारा 12 ग्रामों के अधिकार अभिलेख तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। गुना जिले की तहसील आरोन के ग्राम रामगिरकलां, सागर जिले की तहसील शाहगढ़ के ग्राम बुड़ेरा, श्यामरखेरा, पलकाटोर और ग्राम परसला के अधिकार अभिलेख तैयार किये जाएंगे।

इसी तरह मुरैना जिले की तहसील सबलगढ़ के ग्राम राधेन, बातेड़, निठारा, गोदोलीघुर्र, गुर्जा, टाटूपुरा, छितरिया का पुरा और जौरा तहसील के ग्राम लखुआपुरा एवं पर्वतपुरा के अधिकार अभिलेख बनाने के निर्देश दिये गये हैं। अधिकार अभिलेख तैयार करने के लिये संबंधित जिले के अधीक्षक भू-अभिलेख को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent