Posted on 09 Aug, 2016 7:09 pm

भोपाल : मंगलवार, अगस्त 9, 2016, 18:17 IST
 

पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा आज भोपाल के 5 ईको-क्लब विद्यालय के 1100 विद्यार्थी और 90 शिक्षक को स्वच्छता की शपथ दिलवायी गयी। स्वच्छ भारत अभियान में पर्यावरण शिक्षा अधिकारी श्री दिलीप चक्रवर्ती ने शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय कोटरा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय मेनिट केम्पस, शासकीय कन्या हाई स्कूल, नेहरू नगर, शासकीय राजीव गांधी हाई स्कूल 5 नम्बर बस स्टॉप और शासकीय संजय गांधी माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर में बच्चों को साफ-सफाई, पौध-रोपण, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में समझाया।

केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा पूरे देश में 1 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय हरित कोर योजना के ई-क्लब विद्यालयों में स्वच्छता संबंधित गतिविधियाँ की जा रही हैं।

10 से 13 अगस्त तक का कार्यक्रम

एप्को टीम द्वारा 10 अगस्त को बीएचईएल के सेंट जेवियर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, महात्मा गांधी स्कूल और जमुनिया कला हाई स्कूल, 11 अगस्त को हाई स्कूल बैरसिया, शासकीय कस्तूरबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय सुल्तानिया उ.मा. विद्यालय, 12 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय चूनाभट्टी, शासकीय उ.मा. विद्यालय बागसेवनिया, डिवीजनल रेसिडेंशियल स्कूल कटारा हिल्स, 13 अगस्त को शासकीय राजा भोज उ.मा. विद्यालय, शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय जहाँगीराबाद और शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय, स्टेशन एरिया में कार्यक्रम प्रस्तावित है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent