Posted on 08 Aug, 2018 8:04 pm

 

'म.प्र. में शहरी नियोजन का अगला चरण' विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह के मुख्य अतिथ्य में 10 अगस्त 2018 को प्रात: 9 बजे से आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसरंचना विकास मण्डल के अध्यक्ष श्री कृष्णमुरारी मोघे करेगें। सम्मेलन में नई दिल्ली, अहमदाबाद एवं विशाखापट्टनम इत्यादि शहरों के विशेषज्ञ भाग लेंगे।

सम्मेलन 3 चरणों में आयोजित होगा। प्रथम चरण में हस्तांतरणीय विकास अधिकार (टी.डी.आर.) एवं पारगमन उन्मुख विकास क्षेत्र (टी.ओ.डी.) द्वारा विकास की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा। द्वितीय चरण में स्थानिक क्षेत्र योजना तथा प्राधिकरणों द्वारा तैयार की जाने वाली नगर विकास स्कीम पर चर्चा की जायेगी। तृतीय एवं अंतिम चरण में जी.आई.एस. आधारित विकास योजना तथा फार्म आधारित कोड के उपयोग एवं परिचय पर विचार-विमर्श किया जायेगा।

सम्मेलन में स्मार्ट सिटी, मेट्रो रेल, हस्तांतरणीय विकास अधिकार, पारगमन उन्मुख विकास क्षेत्र, अमृत नगरों की विकास योजनाओं तथा उनके विकास, स्थानिक क्षेत्र विकास, नगर विकास योजना के नये आयामों पर विषय-विशेषज्ञ स्थानीय निकाय के जिम्मेदार अधिकारी एवं जन-प्रतिनिधि विचार व्यक्त करेंगे।

सम्मेलन में प्राप्त निष्कर्ष के आधार पर परियोजनाओं को लागू करने के लिये नियमों में संशोधन की सिफारिश पर राज्य सरकार द्वारा विचार किया जाएगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent