Posted on 23 Nov, 2018 11:49 am

 

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 में चुनाव कार्य में लगे कर्मियो द्वारा फैसिलिटेशन सेंटर में 1 लाख 27 हजार 797 डाक मतपत्रों के द्वारा मताधिकार का उपयोग किया जा चुका है।

दस जिलों में 5 हजार से अधिक चुनाव कर्मियों ने डाक मतपत्र से मतदान किया है, इंदौर में 10 हजार 666, भोपाल में 7 हजार 120, सतना में 6 हजार 343, मुरैना में 6 हजार 334, होशंगाबाद में 6 हजार 250, रायसेन में 5 हजार 951, सागर में 5 हजार 551, धार में 5 हजार 186, उज्जैन में 5 हजार 165, और शिवपुरी में 5 हजार 126 मतपत्र ।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​