गिरफ्तारी की प्रक्रिया तथा गिरफ्तार करने वाले अधिकारी के कर्तव्य (Procedure of arrest and duties of officer making arrest)
Updated: Jul, 01 2019
41-ख. गिरफ्तारी की प्रक्रिया तथा गिरफ्तार करने वाले अधिकारी के कर्तव्य -- प्रत्येक पुलिस अधिकारी गिरफ्तारी करते समय --
(क) अपने नाम का सही, दृश्यमान तथा स्पष्ट पहचान धारण करेगा जो कि पहचान को सहज कर सकेगा:
(ख) गिरफ्तारी का ज्ञापन तैयार करेगा जो कि--
(i) कम से कम एक साक्षी द्वारा जो गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के परिवार का सदस्य है, या जहाँ गिरफ्तारी की गई है, उस मोहल्ले के किसी सम्मानीय सदस्य द्वारा अनुप्रमाणित किया जाएगा;
(ii) गिरफ्तार किए गए व्यक्ति द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किया जाएगा; तथा
(ग) जब तक ज्ञापन उसके परिवार के किसी सदस्य द्वारा अनुप्रमाणित नहीं किया जाता, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को सूचित करेगा कि उसे उसके द्वारा नामित नातेदार या मित्र को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दिए जाने का अधिकार है।
41- B. Procedure of arrest and duties of officer making arrest — Every police officer while making an arrest shall
(a) bear an accurate, visible and clear identification of his name which will facilitate easy identification;
(b) prepare a memorandum of arrest which shall be
(i) attested by at least one witness, who is a member of the family of the person arrested or a respectable member of the locality where the arrest is made;
(ii) countersigned by the person arrested; and
(c) inform the person arrested, unless the memorandum is attested by a member of his family, that he has a right to have a relative or a friend named by him to be informed of his arrest