भरण-पोषण कब भार होगा (Maintenance when to be a charge)
Updated: Aug, 04 2018
27. भरण-पोषण कब भार होगा -- इस अधिनियम के अधीन किसी आश्रित का भरण- पोषण का दावा, मृतक की सम्पदा या उसके किसी प्रभाग पर तब के सिवाय भार नहीं होगा जब कि मृतक की विल द्वारा न्यायालय की डिक्री द्वारा, आश्रित और सम्पदा या उसके प्रभाग के स्वामी के बीच के करार द्वारा या अन्यथा ऐसा कोई भार सृष्ट न किया गया हो ।
27. Maintenance when to be a charge — A dependant's claim for maintenance under this Act shall not be a charge on the estate of the deceased or any portion thereof, unless one has been created by the Will of the deceased, by a decree of Court, by agreement between the dependant and the owner of the estate or portion, or otherwise.