आश्रितों की परिभाषा (Dependents defined)
Updated: Aug, 04 2018
21. आश्रितों की परिभाषा -- इस अध्याय के प्रयोजनों के लिए “आश्रितों' से मृतक के निम्नलिखित नातेदार अभिप्रेत हैं :
(i) उसका पिता;
(ii) उसकी माता;
(iii) उसकी विधवा, जब तक कि वह पुनर्विवाह न कर ले;
(iv) उसका पुत्र या उसके पूर्वमृत पुत्र का पुत्र या उसके पूर्वमृत पुत्र का पुत्र जब तक कि वह अप्राप्तवय
रहे, परन्तु यह तब जब कि और उस विस्तार तक जहाँ तक कि वह पौत्र की दशा में अपनी माता या पिता की सम्पदा से और प्रपौत्र की दशा में अपने पिता या माता की या पिता के पिता या पिता की माता की संपदा से, भरण-पोषण अभिप्राप्त करने में असमर्थ हो;
(v) उसकी अविवाहिता पुत्री या उसके पूर्वमृत पुत्र की अविवाहिता पुत्री या उसके पूर्वमृत पुत्र के पूर्वमृत पुत्र की अविवाहिता पुत्री जब तक कि वह अविवाहिता रहती है, परन्तु यह तब जब कि और उस विस्तार तक जहाँ तक कि वह पौत्री की दशा में अपने पिता या माता की संपदा से और प्रपौत्री की दशा में अपने पिता या माता की या पिता के पिता या पिता की माता की संपदा से, भरण-पोषण अभिप्राप्त करने में असमर्थ हो;
(vi) उसकी विधवा पुत्री, परन्तु यह तब जब कि और उस विस्तार तक जहाँ तक कि वह निम्नलिखित
में किसी से अपना भरण-पोषण अभिप्राप्त करने में असमर्थ हो :
(क) अपने पति की संपदा से, या
(ख) अपने पुत्र या पुत्री से, यदि कोई हो, या उसकी संपदा से, या
(ग) अपने श्वसुर या उसके पिता से, या उन दोनों में से किसी की संपदा से;
(vii) उसके पुत्र की या पूर्वमृत पुत्र के पुत्र की कोई विधवा, जब तक कि वह पुनर्विवाह न कर ले, परन्तु यह तब जब कि और उस विस्तार तक जहाँ तक कि वह अपने पति की संपदा से, या अपने पुत्र या पुत्री से, यदि कोई हो, या उसकी संपदा से या पौत्र की विधवा की दशा में अपने श्वसुर की संपदा से भी भरण-पोषण अभिप्राप्त करने में असमर्थ होः
(viii) उसका अप्राप्तवय अधर्मज पुत्र, जब तक कि वह अप्राप्तवय रहे;
(ix) उसकी अधर्मज पुत्री, जब कि वह अविवाहिता रहे ।
21. Dependents defined - For the purposes of this Chapter "dependents" mean the following relatives of the deceased-
(i) his or her father;
(ii) his or her mother;
(iii) his widow, so long as she does not remarry;
(iv) his or her son or the son of his predeceased son or the son of a predeceased son of his predeceased son, so long as he is a minor; provided and to the extent that he is unable to obtain maintenance, in the case of a grandson from his father's or mother's estate, and in the case of a great-grandson, from the estate of his father or mother or father's father or father's mother;
(v) his or her unmarried daughter for the unmarried daughter of his predeceased son or the unmarried daughter of a predeceased son of his predeceased son, so long as she remains unmarried; provided and to the extent that she is unable to obtain maintenance, in the case of a grand daughter from her father's or mother's estate and in the case of a great-grand daughter from the estate of her father or mother or father's father or father's mother;
(vi) his widowed daughter; provided and to the extent that she is unable to obtain maintenance-
(a) from the estate of her husband; or
(b) from her son or daughter, if any, or his or her estate; or
(c) from her father-in-law or his father or the estate of either of them;
(vii) any widow of his son or of a son of his predeceased son, so long as she does not remarry; provided and to the extent that she is unable to obtain maintenance from her husband's estate, or from her son or daughter, if any, or his or her estate; or in the case of a grandson's widow, also from her father-in- law's estate;
(viii) his or her minor illegitimate son, so long as he remains a minor;
(ix) his or her illegitimate daughter, so long as she remains unmarried.