विधिमान्य दत्तक संबंधी अपेक्षाएं (Requisites of a valid adoption)
Updated: Aug, 04 2018
6. विधिमान्य दत्तक संबंधी अपेक्षाएं -- कोई भी दत्तक विधिमान्य नहीं होगा जब तक कि :
(i) दत्तक लेने वाला व्यक्ति दत्तक लेने की सामर्थ्य और अधिकार न रखता हो;
(ii) दत्तक देने वाला व्यक्ति ऐसा करने की सामर्थ्य न रखता हो;
(iii) दत्तक व्यक्ति दत्तक में लिए जाने योग्य न हो; और
(iv) दत्तक इस अध्याय में वर्णित अन्य शर्तों के अनुवर्तन में न किया गया हो
6. Requisites of a valid adoption- No adoption shall be valid unless-
(i) the person adopting has the capacity, and also the right, to take in adoption;
(ii) the person giving in adoption has the capacity to do so;
(iii) the person adopted is capable of being taken in adoption; and
(iv) the adoption is made in compliance with the other conditions mentioned in this Chapter.