- Home
- Handbooks
- INDIAN PENAL CODE, 1860 (IPC) in Hindi and English
- ऐसे कार्य द्वारा घोर उपहति कारित करना जिससे...
Section 338 of Indian Penal Code (IPC) in Hindi and English
338. ऐसे कार्य द्वारा घोर उपहति कारित करना जिससे दूसरों का जीवन या वैयक्तिक क्षेम संकटापन्न हो जाए -
जो कोई ऐसे उतावलेपन या उपेक्षा से कार्य करने द्वारा, जिससे मानव जीवन या दूसरों का वैयक्तिक क्षेम संकटापन्न हो जाए, किसी व्यक्ति को घोर उपहति कारित करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, जो एक हजार रुपए तक का हो सकेगा, या दोनों से दण्डित किया जाएगा।
338. Causing grievous hurt by act endangering life or personal safety of others -
Whoever causes grievous hurt to any person by doing any act so rashly or negligently as to endanger human life, or the personal safety of others, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to two years, or with fine which may extend to one thousand rupees, or with both.