Updated: May, 05 2020

Section 318 of Indian Penal Code (IPC) in Hindi and English

318. मृत शरीर के गुप्त व्ययन द्वारा जन्म छिपाना -

जो कोई किसी शिशु के मृत शरीर को गुप्त रूप से गाड़कर या अन्यथा उसका व्ययन करके चाहे ऐसे शिशु की मृत्यु उसके जन्म से पूर्व या पश्चात् या जन्म के दौरान में हुई हो, ऐसे शिशु के जन्म को साशय छिपाएगा या छिपाने का प्रयास करेगा, वह दोनों में से किसी भाँति के कारावास से,जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा

----------------------------------------------------------------------

राज्य संशोधन

मध्यप्रदेश - धारा 318 के अधीन अपराध “सत्र न्यायालय '' द्वारा विचारणीय है।

[देखें म.प्र. अधिनियम क्रमांक 2 सन्‌ 2008 की धारा 4 म.प्र. राजपत्र (असाधारण) दिनांक 22-2-2608 पृष्ठ 157-158 पर प्रकाशित |]

----------------------------------------------------------------------

318. Concealment of birth by secret disposal of dead body –

Whoever, by secretly burying or otherwise disposing of the dead body of a child whether such child die before or after or during its birth, intentionally conceals or endeavours to conceal the birth of such child, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to two years, or with fine, or with both.

----------------------------------------------------------------------

STATE AMENDMENT

Madhya Pradesh — Offence under section 318 is triable by “Court of Session”.

[Vide Madhya Pradesh Act 2 of 2008, section 4. Published in M.P. Rajpatra (Asadharan) dated 22-2-2008 page 158-158(1).]

----------------------------------------------------------------------

For Latest Judgments Please Click Here