रक्षक रहित रेल समतल क्रासिंग पर कतिपय पूर्वावधानियां बरतने का ड्राइवर का कर्तव्य (Duty of the driver to take certain precautions at unguarded railway level crossings)
Updated: Feb, 13 2021
Section 131 of Motor Vehicles Act in Hindi and English
131. रक्षक रहित रेल समतल क्रासिंग पर कतिपय पूर्वावधानियां बरतने का ड्राइवर का कर्तव्य -- मोटर यान का प्रत्येक ड्राइवर किसी रक्षक रहित रेल समतल क्रासिंग पर पहुंचने पर यान को रोक देगा और यान का ड्राइवर उस यान के कंडक्टर या क्लीनर या परिचर या किसी अन्य व्यक्ति को समतल क्रासिंग तक चलवाएगा और यह सुनिश्चित कराएगा कि किसी, भी दिशा से कोई गाड़ी या ट्राली आ तो नहीं रही है और तब मोटर यान को ऐसे समतल क्रासिंग से पार कराएगा, तथा जहां यान में कंडक्टर या क्लीनर या परिचर या कोई अन्य व्यक्ति उपलब्ध नहीं हो वहां यान का ड्राइवर रेल लाइन को पार करने से पूर्व यह सुनिश्चित करने के लिए यान से स्वयं उतरेगा कि किसी भी दिशा से कोई गाड़ी या ट्राली आ तो नहीं रही है ।
131. Duty of the driver to take certain precautions at unguarded railway level crossings -- Every driver of a motor vehicle at the approach of any unguarded railway level crossing shall cause the vehicle to stop and the driver of the vehicle shall cause the conductor or cleaner or attendant or any other person in the vehicle to walk up to the level crossing, and ensure that no train or trolley is approaching from either side and then pilot the motor vehicle across such level crossing, and where no conductor or cleaner or attendant or any other person is available in the vehicle, the driver of the vehicle shall get down from the vehicle himself to ensure that no train or trolley is approaching from either side before the railway track is crossed.