Updated: Feb, 12 2021

Section 109 of Motor Vehicles Act in Hindi and English

अध्याय 7

मोटर यानों का निर्माण, उपस्कर और अनुरक्षण

109. यानों के निर्माण और अनुरक्षण संबंधी साधारण उपबंध -- (1) प्रत्येक मोटर यान का निर्माण ऐसे किया जाएगा और उसे ऐसे अनुरक्षित रखा जाएगा कि वह हर समय उसे चलाने वाले व्यक्ति के वास्तविक नियंत्रण में रहे ।

(2) जब तक कि मोटर यान में विहित प्रकार की यांत्रिक या वैद्युत संकेतन युक्ति लगी न हो तब तक प्रत्येक मोटर यान, ऐसे निर्मित किया जाएगा कि उसमें स्टीयरिंग नियंत्रण दाहिनी ओर हो ।

(3) यदि केन्द्रीय सरकार की यह राय है कि लोकहित में ऐसा करना आवश्यक या समीचीन है तो वह, राजपत्र में प्रकाशित आदेश द्वारा, यह अधिसूचित कर सकेगी कि किसी विनिर्माता द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली कोई वस्तु या प्रक्रिया ऐसे मानक के अनुरूप होगी, जो उस आदेश में विनिर्दिष्ट किया जाए ।

CHAPTER VII

CONSTRUCTION, EQUIPMENT and MAINTENANCE OF MOTOR VEHICLES

109. General provision regarding construction and maintenance of vehicles --- (1) Every motor vehicle shall be so constructed and so maintained as to be at all times under the effective control of the person driving the vehicle.

(2) Every motor vehicle shall be so constructed as to have right-hand steering control unless it is equipped with a mechanical or electrical signalling device of a prescribed nature.

(3) If the Central Government is of the opinion that it is necessary or expedient so to do in the public interest, it may by order published in the Official Gazette, notify that any article or process used by a manufacturer shall conform to such standard as may be specified in that order.