परमिट धारकों के विरुद्ध स्कीमों के अधीन अनुज्ञप्तियों के लिए आवेदन करने और धारण करने के विरुद्ध कोई वर्जन न होना (No bar against permit holders to apply and hold licences under schemes)
Updated: Feb, 08 2021
Section 66B of Motor Vehicles Act in Hindi and English
66ख. परमिट धारकों के विरुद्ध स्कीमों के अधीन अनुज्ञप्तियों के लिए आवेदन करने और धारण करने के विरुद्ध कोई वर्जन न होना -- कोई व्यक्ति, जो इस अधिनियम के अधीन जारी परमिट धारण करता है--
(क) धारा 67 की उपधारा (3) या धारा 88क की उपधारा (1) के अधीन बनाई गई स्कीम के अधीन अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन करने से ऐसा परमिट धारण करने के कारण निरर्हित नहीं होगा; और
(ख) इस अधिनियम के अधीन बनाई गई किसी स्कीम के अधीन अनुज्ञप्ति जारी करने पर ऐसे परमिट को रद्द करने की अपेक्षा नहीं होगी ।
66B. No bar against permit holders to apply and hold licences under schemes -- No person who holds the permit issued under this Act--
(a) be disqualified from applying for a licence under the scheme made under sub-section (3) of section 67 or sub-section (1) of section 88A by reason of holding such permit; and
(b) be required to get such permit cancelled on being issued a licence under any scheme made under this Act.