नुकसानी पर प्रभाव डालने वाला शील (Character as affecting damages)
Updated: Jan, 29 2021
Section 55 of Indian Evidence Act in Hindi and English
55. नुकसानी पर प्रभाव डालने वाला शील -- सिविल मामलों में यह तथ्य कि किसी व्यक्ति का शील ऐसा है जिससे नुकसानी की रकम पर, जो उसे मिलनी चाहिए प्रभाव पड़ता है, सुसंगत है।
स्पष्टीकरण -- धारा 52, 53, 54 और 55 में “शील" शब्द के अन्तर्गत ख्याति और स्वभाव दोनों आते हैं, किन्तु धारा 54 में यथा उपबंधित के सिवाय केवल साधारण ख्याति व साधारण स्वभाव का ही न कि ऐसे विशिष्ट कार्यों का, जिनके द्वारा, ख्याति या स्वभाव दर्शित हुए थे, साक्ष्य दिया जा सकेगा।
55. Character as affecting damages -- In civil cases, the fact that the character of any person is such as to affect the amount of damages which he ought to receive, is relevant.
Explanation -- In sections, 52, 53, 54 and 55, the word “character” includes both reputation and disposition; but except as provided in section 54, evidence may be given only of general reputation and general disposition, and not of particular acts by which reputation or disposition were shown.