नकारात्मक करार के पालन का व्यादेश (Injunction to perform negative agreement)
Updated: Mar, 22 2020
42. नकारात्मक करार के पालन का व्यादेश--
धारा 41 के खण्ड (ड) में अन्तर्विष्ट किसी बात के होते हुए भी, जहां कि किसी संविदा में किसी निश्चित कार्य को करने का सकारात्मक करार और उसी के साथ किसी निश्चित कार्य को न करने का अभिव्यक्त या विवक्षित नकारात्मक करार, समाविष्ट हो वहां यह परिस्थिति कि न्यायालय सकारात्मक करार का विनिर्दिष्टत: पालन विवश करने में असमर्थ है न्यायालय को नकारात्मक करार पालन का व्यादेश अनुदत्त करने से प्रवारित नहीं करेगी :
परन्तु यह तब जबकि वादी संविदा के पालन में, जहां तक वह उसके लिए आबद्धकर है असफल रहा हो ।
नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें