नुकसानी का परिनिर्धारण विनिर्दिष्ट पालन के लिए वर्जन नही (Liquidation of damages not a bar to specific performance)
Updated: Feb, 11 2021
23. नुकसानी का परिनिर्धारण विनिर्दिष्ट पालन के लिए वर्जन नहीं -
(1) जिस संविदा का विनिर्दिष्टत: प्रवर्तन अन्यथा उचित हो, यद्यपि उसके भंग की दशा में संदेय रकम के तौर पर कोई राशि उसमें नामित हो और व्यतिक्रम करने वाला पक्षकार उसे देने के लिए रजामन्द हो तथापि उसका ऐसे प्रवर्तन किया जा सकेगा, यदि न्यायालय का संविदा के निबन्धनों और अन्य विद्यमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समाधान हो जाए कि वह राशि केवल संविदा के पालन को सुनिश्चित करने के प्रयोजन से ही नामित है, न कि व्यतिक्रम करने वाले पक्षकार को यह विकल्प देने के प्रयोजन से कि वह विनिर्दिष्ट पालन के स्थान पर धन का संदाय कर सके ।
(2) इस धारा के अधीन विनिर्दिष्ट पालन का प्रवर्तन करते समय, न्यायालय संविदा में ऐसी नामित राशि के संदाय की भी डिक्री नहीं करेगा ।
नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें