- Home
- Handbooks
- Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012 [Hindi and English]
- कतिपय अपराधों के बारे में उपधारणा (Presumption as...
29. कतिपय अपराधों के बारे में उपधारणा.-
जहां किसी व्यक्ति को इस अधिनियम की धारा 3, धारा 5, धारा 7 और धारा 9 के अधीन किसी अपराध को करने या दुष्प्रेरण करने या उसको करने का प्रयत्न करने के लिए अभियोजित किया गया है वहां विशेष न्यायालय तब तक यह उपधारणा करेगा कि ऐसे व्यक्ति ने, यथास्थिति, वह अपराध किया है, दुष्प्रेरण किया है या उसको करने का प्रयत्न किया है जब तक कि इसके विरुद्ध साबित नहीं कर दिया जाता है।
29. Presumption as to certain offences.—
Where a person is prosecuted for committing or abetting or attempting to commit any offence under Sections 3, 5, 7 and Section 9 of this Act, the Special Court shall presume, that such person has committed or abetted or attempted to commit the offence, as the case may be unless the contrary is proved.