- Home
- Handbooks
- Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012 [Hindi and English]
- परिभाषाएं (Definitions) - POCSO ACT 2012
2. परिभाषाएं.-
(1) इस अधिनियम में, जब तक कि संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो,-
(क) “गुरुतर प्रवेशन लैंगिक हमला" का वही अर्थ है जो धारा 5 में है;
(ख) “गुरुतर लैंगिक हमला" का वही अर्थ है जो धारा 9 में है;
(ग) “सशस्त्र बल या सुरक्षा बल" से संघ के सशस्त्र बल या अनुसूची में यथाविनिर्दिष्ट सुरक्षा बल या पुलिस बल अभिप्रेत है;
(घ) “बालक" से ऐसा कोई व्यक्ति अभिप्रेत है जिसकी आयु अठारह वर्ष से कम है;
(ङ) “घरेलू संबंध" का वह अर्थ होगा जो घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, 2005 (2005 का 43) की धारा 2 के खण्ड (च) में है;
(च) “प्रवेशन लैंगिक हमला" का वही अर्थ है जो धारा 3 में है;
(छ) “विहित' से इस अधिनियम के अधीन बनाए गए नियमों द्वारा विहित अभिप्रेत है;
(ज) “धार्मिक संस्था" का वह अर्थ होगा जो धार्मिक संस्था (दुरुपयोग निवारण) अधिनियम, 1988 (1988 का 41) में है;
(झ) “लैंगिक हमला" का वही अर्थ है जो धारा 7 में है;
(ञ) "लैंगिक उत्पीड़न" का वही अर्थ है जो धारा 11 में है;
(ट) “साक्षी गृहस्थी" से ऐसी गृहस्थी अभिप्रेत है जहां अपराध से आरोपित व्यक्ति, बालक के साथ घरेलू नातेदारी में रहता है या किसी समय पर रह चुका है;
(ठ) “विशेष न्यायालय" से धारा 28 के अधीन उस रूप में अभिहित कोई न्यायालय अभिप्रेत है;
(ड) “विशेष लोक अभियोजक" से धारा 32 के अधीन नियुक्त कोई अभियोजक अभिप्रेतहै;
2. Definitions.
(1) In this Act, unless the context otherwise requires,
(a) “aggravated penetrative sexual assault” has the same meaning as assigned to it in Section 5;
(b) "aggravated sexual assault” has the same meaning as assigned to it in Section 9;
(c) “armed forces or security forces” means armed forces of the Union or security forces or police forces, as specified in the Schedule;
(d) “child” means any person below the age of eighteen years;
(e) "domestic relationship” shall have the same meaning as assigned to it in clause (f) of Section 2 of the Protection of Women from Domestic Violence Act, 2005 (43 of 2005);
(f) “penetrative sexual assault” has the same meaning as assigned to it in Section 3;
(g) “prescribed” means prescribed by rules made under this Act;
(h) “religious institution” shall have the same meaning as assigned to it in the Religious Institutions (Prevention of Misuse) Act, 1988 (41 of 1988);
(i) “sexual assault” has the same meaning as assigned to it in Section 7;
(j) “sexual harassment” has the same meaning as assigned to it in Section 11;
(k) "shared household” means a household where the person charged with the offence lives or has lived at any time in a domestic relationship with the child;
(l) “Special Court” means a court designated as such under Section 28;
(m) “Special Public Prosecutor” means a Public Prosecutor appointed under Section 32;