Updated: Apr, 09 2019

 

22. अधिनियम का अध्यारोही प्रभाव होना - इस अधिनियम के उपबंध, शासकीय गुप्त बात अधिनियम, 1923 (1923 का 19) और तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि में या इस अधिनियम से अन्यथा किसी विधि के आधार पर प्रभाव रखने वाली किसी लिखत में, उससे असंगत किसी बात के होते हुए भी, प्रभावी होंगे।

 

आरटीआई अधिनियम, 2005 से संबंधित नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें

 

22. Act to have overriding effect. - The provisions of this Act shall have effect notwithstanding anything inconsistent therewith contained in the Official Secrets Act, 1923, and any other law for the time being in force or in any instrument having effect by virtue of any law other than this Act.

 

For Latest Judgments Related to RTI Act, 2005 - Please Click Here