- Home
- Handbooks
- Criminal Procedure Code 1973 [CrPC] With State Amendments [Hindi & English]
- त्रुटि या गलती के कारण कुर्की का अवैध...
466. त्रुटि या गलती के कारण कुर्की का अवैध न होना --
इस संहिता के अधीन की गई कोई कुर्की ऐसी किसी त्रुटि के कारण या प्ररूप के अभाव के कारण विधिविरुद्ध न समझी जाएगी जो समन, दोषसिद्धि, कुर्की की रिट या तत्संबंधी अन्य कार्यवाही में हुई है और न उसे करने वाला कोई व्यक्ति अतिचारी समझा जाएगा।
466. Defect or error not to make attachment unlawful —
No attachment made under this Code shall be deemed unlawful, nor shall any person making the same be deemed a trespasser, on account of any defect or want or form in the summons, conviction, writ of attachment or other proceedings relating thereto.