Updated: Mar, 29 2020

 

55. निरंक पृष्ठांकन का पूर्ण पृष्ठांकन में संपरिवर्तन -- यदि परक्राम्य लिखत निरंक पृष्ठांकित की जाने के पश्चात् पूर्ण पृष्ठांकित की जाए तो जिस व्यक्ति के पक्ष में वह पूर्ण पृष्ठांकित की गई है या जिसका हक ऐसे व्यक्ति के माध्यम द्वारा व्युत्पन्न हुआ है उसके द्वारा किए जाने के सिवाय उसकी रकम का दावा पूर्ण पृष्ठांकन करने वाले से नहीं किया जा सकता ।

नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें

55.  Conversion of indorsement in blank into indorsement in full. - If a negotiable instrument, after having been indorsed in blank, is indorsed in full, the amount of it cannot be claimed from the indorser in full, except by the person to whom it has been indorsed in full, or by one who derives title through such person.

For Latest Judgments Please Click Here