Updated: Mar, 28 2020

 

146. बैंक स्लिप प्रथम दृष्टया कतिपय तथ्यों का साक्ष्य -- इस अध्याय के अधीन न्यायालय प्रत्येक कार्यवाही के सम्बन्ध में बैंक के स्लिप को पेश करने पर या ज्ञापन उस पर प्राधिकृत चिन्ह रहने पर, सूचित करते हुए कि चैक अनादृत किया गया है, ऐसे चैक का अनादरण के तथ्य का उपधारण करेगा, जब तक ऐसे तथ्य अप्रमाणित न है ।

नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें

146. Bank's slip prima facie evidence of certain facts — The Court shall, in respect of every proceeding under this Chapter, on production of bank's slip or memo having thereon the official mark denoting that the cheque has been dishonoured, presume the fact of dishonour of such cheque, unless and until such fact is disproved.

For Latest Judgments Please Click Here