विदेशी विधि में उपधारणा (Presumption as to foreign law)
Updated: Mar, 29 2020
137. विदेशी विधि में उपधारणा -- वचन-पत्रों, विनिमय-पत्रों और चैक सम्बन्धी किसी भी विदेश की विधि के बारे में यह उपधारणा की जाएगी कि वह वैसी ही है जैसी कि भारत की है, जब तक कि तत्प्रतिकूल साबित न कर दिया जाए ।
137. Presumption as to foreign law --The law of any foreign country regarding promissory notes, bills of exchange and cheques shall be presumed to be the same as that of India. unless and until the contrary is proved.