साधारणतः क्रॉस किया हुआ चैक (Cheque crossed generally)
Updated: Mar, 29 2020
अध्याय 14
क्रॉस चैक के विषय में
123. साधारणतः क्रॉस किया हुआ चैक -- जहाँ कि चैक पर उसके मुख भाग को काटती हुई दो समानान्तर आड़ी रेखाओं के बीच "और कंपनी" शब्द या उनका कोई संक्षेपाक्षर या केवल दो समानान्तर आड़ी रेखाएँ “परक्राम्य नहीं है' शब्दों के सहित या बिना बढ़ा दिए गए हैं वहाँ ऐसा बढ़ाना क्रॉस करना समझा जाएगा और वह चैक साधारणतः क्रॉस किया हुआ समझा जाएगा ।
123. Cheque crossed generally - Where a cheque bears across its face an addition of the words "and company" or any abbreviation thereof, between two parallel transverse lines, or of two parallel transverse lines simply, either with or without the words, "not negotiable", that addition shall be deemed a crossing, and the cheque shall be deemed to be crossed generally.