अप्रतिग्रहण द्वारा अनादर के पश्चात् असंदाय के लिए प्रसाक्ष्य (Protest for non-payment after dishonour by non-acceptance)
Updated: Mar, 29 2020
103. अप्रतिग्रहण द्वारा अनादर के पश्चात् असंदाय के लिए प्रसाक्ष्य -- वे सब विनिमय-पत्र, जो ऊपरवाल के निवासस्थान के तौर पर वर्णित स्थान से भिन्न किसी अन्य स्थान में देय लिखे गये हैं, और जो अप्रतिग्रहण द्वारा अनादृत हो गए हैं, ऊपरवाल को आगे कोई और उपस्थापन के बिना उस स्थान में, जो संदाय के लिए विनिर्दिष्ट है, असंदाय के लिए प्रसाक्ष्यित किए जा सकेंगे यदि उसका संदाय परिक्वता के पूर्व या परिपक्वता पर न कर दिया गया हो ।
नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें
103. Protest for non-payment after dishonour by non-acceptance --All bills of exchange drawn payable at some other place than the place mentioned as the residence of the drawee, and which are dishonoured by non-acceptance, may, without further presentment to the drawee, be protested for non-payment, in the place specified for payment, unless paid before or at maturity: