Updated: Mar, 29 2020

 

85. आदेशानुसार देय चैक -- (1) जहाँ कि आदेशानुसार देय चैक पाने वाले के द्वारा या निमित्त पृष्ठांकित होना तात्पर्यित है वहाँ सम्यक् -अनुक्रम में संदाय करने से ऊपरवाल का उन्मोचन हो जाता है ।

(2) जहाँ कि चैक का वाहक को देय होना मूलतः अभिव्यक्त है वहाँ ऊपरवाल उसके वाहक को सम्यक्-अनुक्रम में संदाय द्वारा उन्मोचित हो जाता है, यद्यपि उस पर कोई पृष्ठांकन पूर्णतः या निरंक दर्शित हो और यद्यपि आगे के परक्रामण का निर्बन्धित या अपवर्जित होना ऐसे किसी भी पृष्ठांकन से तात्पर्यित है ।

नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें

85. Cheque payable to order — (1) Where a cheque payable to order purports to be indorsed by or on behalf of the payee, the drawee is discharged by payment in due course.

(2) Where a cheque is originally expressed to be payable to bearer, the drawee is discharged by payment in due course to the bearer thereof, notwithstanding any indorsement whether in full or in blank appearing thereon, and notwithstanding that any such indorsement purports to restrict or exclude further negotiation.

For Latest Judgments Please Click Here