Updated: Mar, 29 2020

 

79. ब्याज जब कि दर विनिर्दिष्ट है -- जब कि वचन-पत्र या विनिमय-पत्र पर ब्याज विनिर्दिष्ट दर से अभिव्यक्ततः देय कर दिया गया है तब ब्याज की गणना उस पर शोध्य मूलधन की रकम पर लिखत की तारीख से ऐसी रकम के निविदत्त, या आप्त किए जाने तक या ऐसी रकम की वसूली के लिए वाद की संस्थिति के पश्चात् ऐसी तारीख तक, जैसी न्यायालय निर्दिष्ट करे, उस विनिर्दिष्ट दर से की जाएगी ।

नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें

79. Interest when rate specified - When interest at a specified rate is expressly made payable on a promissory note or bill of exchange, interest shall be calculated at the rate specified on the amount of the principal money due thereon, from the date of the instrument, until tender or realization of such amount. or until such date after the institution of a suit to recover such amount as the Court directs.

For Latest Judgments Please Click Here