Updated: Mar, 29 2020

 

62. वचन-पत्र को दर्शन के लिए उपस्थापित करना -- दर्शनोपरान्त निश्चित कालावधि पर देय वचन- उसके रचयिता के समक्ष (यदि वह युक्तियुक्त तलाश के पश्चात् पाया जा सके) उसके रचे जाने के पश्चात् युक्तियुक्त समय के अंदर उस व्यक्ति द्वारा जो संदाय की माँग करने का हकदार है, और कारबार के दिन कारबार के समय दर्शन के लिए उपस्थापित किया जाना चाहिए । ऐसे उपस्थापन में व्यतिक्रम होने पर उसका कोई भी पक्षकार ऐसा व्यतिक्रमण करने वाले व्यतिक्रम के प्रति उस पर दायी न होगा ।

नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें

62. Presentment of promissory note for sight -- A promissory note. payable at a cerain period after siglt must be presented to the maker thereof for sight (if he can after reasonable search be found) by a person entitled to demand payment, within a reasonable time atter it is made and in business hours on a business day. In default of such presentment, no party thereto is liable thereon to the person making such default.

For Latest Judgments Please Click Here