निरंक पृष्ठांकन का पूर्ण पृष्ठांकन में संपरिवर्तन (Conversion of indorsement in blank into indorsenient in full)
Updated: Mar, 28 2020
49. निरंक पृष्ठांकन का पूर्ण पृष्ठांकन में संपरिवर्तन -- निरंक पृष्ठांकित परक्राम्य लिखत का धारक पृष्ठांकक के हस्ताक्षर के ऊपर निर्देश लिखकर कि पृष्ठांकिती के रूप में किसी अन्य व्यक्ति को उसका संदाय किया जाए, अपना नाम हस्ताक्षरित किए बिना निरंक पृष्ठांकन को पूर्ण पृष्ठांकन में संपरिवर्तित कर सकेगा और वह धारक तद्द्वारा पृष्ठांकक का उत्तरदायित्व उपगत नहीं करता।
नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें
49. Conversion of indorsement in blank into indorsenient in full - The holder of a negotiable instrument indorsed in blanks may, without signing his own !lame, by writing above the indorser's signature a direction to pay to any other person as indorsee, convert the indorsement in blank into an indorsement in full; and the holder does not thereby incur the responsibility of an indorser.