पृष्ठांकक के दायित्व का उन्मोचन (Discharge of indorser's liability)
Updated: Mar, 28 2020
40. पृष्ठांकक के दायित्व का उन्मोचन -- जहाँ कि परक्राम्य लिखत का धारक किसी पूर्विक पक्षकार के विरुद्ध पृष्ठांकक के उपचार का नाश या हास पृष्ठांकक की सम्मति के बिना कर देता है, वहाँ पृष्ठांकक धारक के प्रति दायित्व से उस विस्तार तक उन्मोचित हो जाता है जहाँ तक वह हो जाता यदि परिपक्वता पर उस लिखत का संदाय कर दिया गया होता ।
दृष्ट्रान्त
ख के आदेश पर देय रचित विनिमय-पत्र का धारक क है, जिसमें निम्नलिखित, निरंक पृष्ठांकन है :
प्रथम पृष्ठांकन, “ख' ।
द्वितीय पृष्ठांकन, “पीटर विलियम्स' ।
तृतीय पृष्ठांकन, “राइट एण्ड कंपनी' ।
चतुर्थ पृष्ठांकन, “जान रोजारिओ' ।
इस विनिमय-पत्र पर क जान रोजारिओ के विरुद्ध वाद लाता है और पीटर विलियम्स और राइट एण्ड कम्पनी द्वारा पृष्ठांकन जान रोजारिओ की सम्मति के बिना काट देता है। क जान रोजारिओ से कुछ भी वसूल करने का हकदार नहीं है ।
नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें
40. Discharge of indorser's liability — Where the holder of a negotiable instrument, without the consent of the indorser, destroys or impairs the indorser's remedy against a prior party, the indorser is discharged from liability to the holder to the same extent as if the instrument had been paid at maturity.
Illustration
A is the holder of a bill of exchange made payable to the order of B, which contains the following indorsements in blank :
First indorsement, “B”.
Second indorsement, "Peter Williams”.
Third indorsement "Wright & Co."
Fourth indorsement, "John Rozario".
This bill A puts in suit against John Rozario and strikes out, without John Rozario's consent, the indorsements by Peter Williams and Wright & Co. A is not entitled to recover anything from John Rozario.