चैक के ऊपरवाले का दायित्व (Liability of drawee of cheque)
Updated: Mar, 28 2020
31. चैक के ऊपरवाले का दायित्व -- चैक के लेखीवाल की ऐसी पर्याप्त निधियाँ, जो ऐसे चैक के संदाय के लिए उचित रूप में उपयोजित की जा सकती हों, अपने पास रखने वाले चैक के ऊपरवाल को अपने से ऐसा करने के लिए सम्यक् रूप से अपेक्षा की जाने पर चैक का संदाय करना होगा और ऐसे संदाय में व्यतिक्रम होने पर ऐसे व्यतिक्रम से हुई किसी भी हानि या नुकसान के लिए प्रतिकर से लेखीवाल को देना होगा
नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें
31. Liability of drawee of cheque — The drawee of a cheque having sufficient funds of the drawer in his hands properly applicable to the payment of such cheque must pay the cheque when duly required so to do, and, in default of such payment, must compensate the drawer for any loss or damage caused by such default