आपराधिक कार्य करने के लिए अभिकर्ता के नियोजक का अदायित्व (Non-liability of employer of agent to do a criminal act)
Updated: Sep, 07 2018
224. आपराधिक कार्य करने के लिए अभिकर्ता के नियोजक का अदायित्व -- जहाँ कि एक व्यक्ति किसी दूसरे को ऐसा कार्य करने के लिए नियोजित करता है, जो आपराधिक हो, वहाँ नियोजक उस कार्य के परिणामों के लिए अभिकर्ता की क्षतिपूर्ति न तो अभिव्यक्त और न विवक्षित वचन के आधार पर करने का दायी है।
दृष्टान्त
(क) 'ग' को पीटने के लिए 'ख' को 'क' नियोजित करता है और उस कार्य के सब परिणामों के लिए उसकी क्षतिपूर्ति करने का करार करता है। 'ख' तदुपरि 'ग' को पीटता है और वैसा करने के लिए उसे 'ग' को नुकसानी देनी पड़ती है। 'क' उस नुकसानी के लिए 'ख' की क्षतिपूर्ति करने का दायी नहीं है।
(ख) 'ख',.एक समाचार पत्र का स्वत्वधारी, 'क' की प्रार्थना पर उस पत्र में 'ग' के विरुद्ध एक अपमान-लेख प्रकाशित करता है और 'क' उस प्रकाशन के परिणामों और उसके सम्बन्ध में जो भी अनुयोजन हो उसके सब खर्चे और नुकसानी के लिए 'ख' की क्षतिपूर्ति करने का करार करता है। 'ख' पर 'ग' द्वारा वाद लाया जाता है और उसे नुकसानी देनी पड़ती है और व्यय भी उठाना पड़ता है। उक्त क्षतिपूर्ति वचन के आधार पर 'ख' के प्रति 'क' दायी नहीं है
224. Non-liability of employer of agent to do a criminal act — Where one person employs another to do an act which is criminal, the employer is not liable to the agent, either upon an express or an implied promise to indemnify him against the consequences of that act.
Illustrations
(a) A employs B to beat C, and agrees to indemnify him against all consequences of the act. B thereupon beats C, and has to pay damages to C for so doing. A is not liable to indemnify B for those damages.
(b) B, the proprietor of a newspaper, publishes, at A's request, a libel upon C in the paper, and A agrees to indemnify B against the consequences of the publication, and all costs and damages of any action in respect thereof. B is sued by C and has to pay damages, and also incurs expenses. A is not liable to B upon the indemnity.