Updated: Sep, 04 2018

 

215. मालिक का अधिकार जबकि अभिकर्ता अभिकरण के कारबार में मालिक की सम्मत्ति के बिना अपने ही लेखे व्यवहार करता है -- यदि कोई अभिकर्ता अपने मालिक की सम्मति पहले से अभिप्राप्त किए बिना और उसको उन सब तात्विक परिस्थितियों से, जो उस विषय पर उसके अपने ज्ञान में आई हों, परिचित कराये बिना, अभिकरण के कारबार में अपने ही लेखे व्यवहार करे तो, यदि मामले से यह दर्शित हो कि या तो कोई तात्विक तथ्य अभिकर्ता द्वारा बेईमानी से मालिक से छिपाया गया है या अभिकर्ता के व्यवहार मालिक के लिए अहितकर रहे हैं, तो मालिक उस व्यवहार का निराकरण कर सकेगा।

 दृष्टान्त

(क) 'क' अपनी सम्पदा बेचने का निदेश 'ख' को देता है। ‘ख’ उस सम्पदा को 'ग' के नाम में अपने लिए खरीद लेता है। यह पता लगने पर कि 'ख' ने सम्पदा अपने लिए खरीदी है ‘क’ उस विक्रय का निराकरण कर सकेगा यदि वह यह दर्शित कर सके कि ‘ख ने बेईमानी से कोई तात्विक तथ्य छिपाया है या वह विक्रय उसके लिए अहितकर रहा है।

(ख) 'क' अपनी सम्पदा बेचने का निदेश ‘ख’ को देता है। ‘ख’ बेचने से पूर्व उस सम्पदा को देखने पर यह जान जाता है कि सम्पदा में एक खान है जो ‘क’ को ज्ञात नहीं है। ‘क’ को ‘ख’ सूचित करता है कि वह सम्पदा अपने लिए खरीदना चाहता है किन्तु खान की बात छिपा लेता है। ‘क’ खान के अस्तित्व को न जानते हुए 'ख' को खरीदने देता है। ‘क’ यह जानने पर कि ‘ख’ सम्पदा को खरीदने के समय खान के बारे में जानता था, उस विक्रय को अपने विकल्प पर निराकृत या अंगीकृत कर सकेगा।

 

215. Right of principal when agent deals, on his own account, in business of agency without principal's consent — If an agent deals on his own account in the business of the agency, without first obtaining the consent of his principal and acquainting him with all material circumstances which have come to his own knowledge on the subject, the principal may repudiate the transaction, if the case shows, either that any material fact has been dishonestly concealed from him by the agent, or that the dealings of the agent have been disadvantageous to him.

Illustrations

(a) A directs B to sell A's estate. B buys the estate for himself in the name of C. A, on discovering that B has bought the estate for himself, may repudiate the sale, if he can show that B has dishonestly concealed any material fact, or that the sale has been disadvantageous to him.

(b) A directs B to sell A's estate. B, on looking over the estate before selling it, finds a mine on the estate which is unknown to A. B informs A that he wishes to buy the estate for himself, but conceals the discovery of the mine. A allows B to buy, in ignorance of the existence of the mine. A, on discovering that B knew of the mine at the time he bought the estate, may either repudiate or adopt the sale at his option