मालिक के कारबार के संचालन में अभिकर्ता का कर्तव्य(Agent's duty in conducting principal's business)

Updated: Sep, 09 2018

 

211. मालिक के कारबार के संचालन में अभिकर्ता का कर्तव्य -- अभिकर्ता अपने मालिक के कारबार का संचालन मालिक द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार, या ऐसे निर्देशों के अभाव में, उस रूढ़ि के अनुसार, करने के लिए आबद्ध है। जो उस स्थान पर, जहाँ अभिकर्ता से कारबार का संचालन करता है, उसी किस्म का कारबार करने में प्रचलित हो। जबकि अभिकर्ता अन्यथा कार्य करे तब यदि कोई हानि हो तो उसे उसके लिए अपने मालिक की प्रतिपूर्ति करनी होगी और यदि कोई लाभ हो तो उसे उसका लेखा देना होगा।

दृष्टान्त

 (क) 'क' एक अभिकर्ता, जो ‘ख’ की ओर से ऐसा कारबार करने में लगा है, जिसमें यह रूढ़ि है कि समय-समय पर जो रुपये हाथ में आएँ उसे ब्याज पर विनिहित कर दिया जाए, उसका वैसा विनिधान करने का लोप करता है। ‘ख’ के प्रति उस ब्याज की प्रतिपूर्ति, जो इस प्रकार के विनिधानों से प्रायः अभिप्राप्त होता है, 'क' को करनी होगी।

(ख) एक दलाल, ‘ख’ जिसके कारबार में उधार बेचने की रूढ़ि नहीं है, 'क' का माल 'ग' को जिसका प्रत्यय उस समय बहुत ऊँचा है, उधार बेचता है। 'ग' संदाय करने से पूर्व दिवालिया हो जाता है। 'क' की इस हानि की प्रतिपूर्ति ‘ख’ को करनी होगी।

 

211. Agent's duty in conducting principal's business - An agent is bound to conduct the business of his principal according to the directions given by the principal, or in the absence of any such directions according to the custom which prevails in doing business of the same kind at the place where the agent conducts such business. When the agent acts otherwise, if any loss be sustained, he must make it good to his principal, and if any profit accrues, he must account for it.

Illustrations

(a) A, an agent engaged in carrying on for B a business, in which it is the custom to invest from time to time, at interest, the moneys which may be in hand, on its to make such investments. A must make good to B the interest usually obtained by such investments.

(b) B, a broker in whose business it is not the custom to sell on credit, sells goods of A on credit to C, whose credit at the time was very high. C, before payment, becomes insolvent. B must make good the loss to A.