उपाभिकर्ता के प्राधिकार का पर्यवसान (Termination of sub-agent's authority)
Updated: Sep, 17 2018
210. उपाभिकर्ता के प्राधिकार का पर्यवसान -- अभिकर्ता के प्राधिकार का पर्यवसान उन सब उपाभिकर्ताओं के, जो उसने नियुक्त किए हों, प्राधिकार का (उन नियमों के अध्यधीन, जो अभिकर्ता के प्राधिकार के पर्यवसान के बारे में एतस्मिन अन्तर्विष्ट है) पर्यवसान कारित कर देता है।
210. Termination of sub-agent's authority — The termination of the authority of an agent causes the termination (subject to the rules herein contained regarding the termination of an agent's authority) of the authority of all sub-agents appointed by him.