Updated: Sep, 04 2018

 

203. मालिक अभिकर्ता के प्राधिकार का प्रतिसंहरण कब कर सकेगा -- पूर्वगामी अन्तिम धारा द्वारा अन्यथा उपबन्धित दशा को छोड़कर, मालिक अपने अभिकर्ता के दिये गए प्राधिकार का प्रतिसंहरण उसके ऐसे उपयोग किए जाने से पूर्व कि मालिक आबद्ध हो जाए किसी भी समय कर सकेगा।

 

203. When principal may revoke agent's authority - The principal may, save as is otherwise provided by the last preceding section, revoke the authority given to his agent at any time before the authority has been exercised so as to bind the principal.