Updated: Sep, 04 2018

 

200. अप्राधिकृत कार्य का अनुसमर्थन पर-व्यक्ति को क्षति नहीं पहुँचा सकता -- एक व्यक्ति द्वारा किसी दूसरे की ओर से ऐसे दूसरे व्यक्ति के प्राधिकार के बिना किया गया कोई ऐसा कार्य, जो यदि प्राधिकार से किया जाता तो किसी पर-व्यक्ति को नुकसानी के अध्यधीन करने या किसी पर-व्यक्ति के किसी अधिकार या हित का पर्यवसान करने का प्रभाव रखता, अनुसमर्थन के द्वारा ऐसा प्रभाव रखने वाला नहीं बनाया जा सकता।

दृष्टान्त

(क) 'ख' द्वारा तदर्थ प्राधिकृत किए गए बिना ‘ख’ की ओर से 'ग' से 'क' यह माँग करता है कि 'ख' की कोई जंगम वस्तु, जो 'ग' के कब्जे में है, 'ग' परिदत्त कर दे। वह माँग ‘ख’ द्वारा ऐसे अनुसमर्थित नहीं की जा सकती कि 'ग' परिदान से अपने इन्कार के लिए नुकसानी का दायी हो जाए।

(ख) तीन मास की सूचना पर्यवसेय एक पट्टा 'ख' से 'क' धारण करता है। एक अप्राधिकृत व्यक्ति 'ग' पट्टे के पर्यवसान की सूचना 'क' को देता है। यह सूचना 'ख' द्वारा ऐसे अनुसमर्थित नहीं की जा सकती कि वह 'क' पर आबद्धकर हो जाए

 

200. Ratification of unauthorized act cannot injure third person - An act done by one person on behalf of another, without such other person's authority, which, if done with authority would have the effect of subjecting a third person to damages, or of terminating any right or interest of a third person, cannot, by ratification, be made to have such effect.

Illustrations

(a) A, not being authorized thereto by B, demands, on behalf of B, the delivery of a chattel, the property of B, from C who is in possession of it. This demand cannot be ratified by B, so as to make C liable for damages for his refusal to deliver.

(b) A holds a lease from B, terminable on three months' notice. C, an unauthorized person, gives notice of termination to A. The notice cannot be ratified by B, so as to be binding on A.