अभिकर्ता कब प्रत्यायोजन नहीं कर सकता (When agent cannot delegate)
Updated: Sep, 04 2018
190. अभिकर्ता कब प्रत्यायोजन नहीं कर सकता -- कोई अभिकर्ता उन कार्यों के पालन के लिए, जिनका स्वयं अपने द्वारा पालन किए जाने का भार उसने अभिव्यक्त या विवक्षित रूप से लिया हो किसी अन्य व्यक्ति का विधिपूर्वक नियोजन तब के सिवाय नहीं कर सकेगा जबकि उपाभिकर्ता का नियोजन व्यापार की मामूली रूढ़ि के अनुसार किया जा सकता। हो या अभिकरण की प्रकृति के अनुसार करना आवश्यक हो।
190. When agent cannot delegate - An agent cannot lawfully employ another to perform acts which he has expressly or impliedly undertaken to perform personally, unless by the ordinary custom of trade a sub-agent may, or, from the nature of the agency, a subagent must be employed