Updated: Sep, 07 2018

 

187. अभिव्यक्त और विवक्षित प्राधिकार की परिभाषाएँ -- प्राधिकार अभिव्यक्त कहा जाता है जब कि वह मौखिक या लिखित शब्दों द्वारा दिया जाए। प्राधिकार विवक्षित कहा जाता है जब कि उसका अनुमान मामले की परिस्थितियों से करना हो और मौखिक या लिखित बातों या व्यवहार के मामूली अनुक्रम की मामले की परिस्थितियों में गणना की जा सकेगी।

दृष्टान्त

‘क’, जो स्वयं कलकत्ते में रहता है, सीरामपुर में एक दुकान का स्वामी है और उस दुकान पर वह कभी-कभी जाता है। दुकान का प्रबन्ध 'ख' द्वारा किया जाता है और 'क' की जानकारी में वह दुकान के प्रयोजनों के लिए 'क' के मामले में 'ग' से माल आदिष्ट करता रहता है और 'क' के कोष में से उसके लिए संदाय करता रहता है। दुकान के प्रयोजनों के लिए 'क' के नाम से 'ग' से माल आदिष्ट करने का 'क' की ओर से ‘ख’ को विवक्षित प्राधिकार है।

 

187. Definitions of express and implied authority - An authority is said to be express when it is given by words spoken or written. An authority is said to be implied when it is to be inferred from the circumstances of the case; and things spoken or written, or the ordinary course of dealing, may be accounted circumstances of the case.

Illustration

A owns a shop in Serampor, living himself in Calcutta, and visiting the shop occasionally. The shop is managed by B, and he is in the habit of ordering goods from C in the name of A for the purposes of the shop, and of paying for them out of A's funds with A's knowledge. B has an implied authority from A to order goods from C in the name of A for the purposes of the shop.