Updated: Sep, 17 2018

 

167. उपनिहित माल पर दावा करने वाले पर-व्यक्ति का अधिकार -- यदि उपनिधाता से भिन्न कोई व्यक्ति उपनिहित माल का दावा करे तो वह न्यायालय से आवेदन कर सकेगा कि उपनिधाता को माल का परिदान रोक दिया जाए। और यह विनिश्चय किया जाए कि माल पर हक किसका है।

 

167. Right of third person claiming goods bailed - If a person, other than the bailor, claims goods bailed he may apply to the Court to stop delivery of the goods to the bailor, and to decide the title to the goods.