हस्ताक्षर करने वाले अभिकर्ता का दायित्व (Liability of agent signing)
Updated: Mar, 28 2020
28. हस्ताक्षर करने वाले अभिकर्ता का दायित्व -- वह अभिकर्ता, जो किसी वचन-पत्र, विनिमय-पत्र या चैक पर अपना नाम उस पर यह उपदर्शित किए बिना कि वह अभिकर्ता की हैसियत से हस्ताक्षर कर रहा है या यह कि उसका आशय एतद्द्वारा वैयक्तिक उत्तरदायित्व उपगत करने को नहीं है, हस्ताक्षरित करता है वह उस लिखत पर वैयक्तिक रूप से दायी है किन्तु वह उन लोगों के प्रति ऐसे दायी नहीं है, जिन्होंने उसे इस विश्वास पर हस्ताक्षर करने के लिए उत्प्रेरित किया कि केवल मालिक ही दायी ठहराया जाएगा ।
नवीनतम निर्णय हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें
28. Liability of agent signing – An agent who signs his name to a promissory note, bill of exchange or cheque without indicating thereon that he signs as agent, or that he does not intend thereby to incur personal responsibility, is liable personally on the instrument, except to those who induced him to sign upon the belief that the principal only would be held liable.